आज शाहजहांपुर जेल में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,(पंजीकृत) शाहजहांपुर के द्वारा कारागार में निरूद्ध गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों को गरम जैकेट, मफलर एवं मौजे भेंट किए गए। इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी गण जिसमें संपादक गुल मोहम्मद मोहम्मद राजी अंसारी विष्णु कनौजिया तबस्सुम हुसैन ताराचंद विजय शुक्ला अजय यादव आदि के द्वारा 105 जैकेट 100 मफलर एवं 200 मजे बंधिया को वितरित किए गए गर्म कपड़े पाकर बंधिया के चेहरे खिले तथा जेल अधीक्षक पत्रकारों को इस कार्य की काफी सराहना की सम्पादक श्री गुल मोहम्मद के द्वारा अपने संबोधन में अगवत कराया कि वर्तमान जेल अधीक्षक द्वारा बंदियों के लिए किए जा रहे कल्याणकारी एवं सुधारात्मक कार्य से प्रेरित होकर श्रमजीवी पत्रकार संगठन द्वारा उक्त कार्य करने का निर्णय लिया। श्री मिजाजी लाल जेल अधीक्षक की समाज में सामान्य छवि जेल सुधारक की है। उनके द्वारा बंदियों के कौशल विकास एवं कल्याण कारी कार्य सर्वविदित हैं ।उनके द्वारा इस कारागार पर तैनाती के बाद से ही कारागार की छवि ही बदल गई है इसी से प्रेरित होकर समाज का हर वर्ग कारागार में मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है पत्रकार एसोसिएशन द्वारा भी इसी कड़ी में यह कदम उठाया गया है वर्तमान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है कारागार में अनेक बंदी अपनी गरीबी के कारण जरूरी सामान अपने घर से प्राप्त नहीं कर पाते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों की नितांत आवश्यकता रहती है
इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल के द्वारा श्रमजीवी पत्रकार संगठन के पदाधिकारी द्वारा किए गए पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया तथा कहा कि श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के द्वारा यह एक परंपरा से हटकर कार्य है और उनके इस कार्य की सराहना की जानी चाहिए। पुरुष बंदी अपनी आवश्यकता को देखते हुए गर्म कपड़े पाकर अत्यंत ही संतुष्ट हुए और पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारी का आभार प्रकट किया।
COMMENTS