ग्राम पंचायत लाना चैता की बेटी एडवोकेट शिवानी के पिता श्री भगत राम शिक्षा विभाग में पियन की पोस्ट पर रिटायर हो चुके हैं माता श्रीमती तृप्ता देवी ग्रहणी है |
![]() |
Advocate Shivani |
आपनी बेटी शिवानी की अच्छे स्कूल में पढ़ाई करने के बाद एडवोकेट शिवानी ने हिमालयन कॉलेज कालाअंब से बीएएलएलबी 5 साल की डिग्री पास की उसके बाद वकील शिवानी चंडीगढ़ प्रैक्टिस शुरू की जिसने 6 महीने की डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल सेक्टर 17 में प्रैक्टिस की उसके बाद होने पर नामांकन लिया चंडीगढ़ बार काउंसिल में उसके बाद ऑल इंडिया बार काउंसिल का एग्जाम दिया उनको पास करने के बाद उन्हें चंडीगढ़ हाई कोर्ट में एक वकील के रूप में अटॉर्नी जनरल हाई कोर्ट चंडीगढ़ के साथ प्रैक्टिस के लिए ज्वाइन किया है चंडीगढ़ में शिवानी शिवानी एडवोकेट अपने तीनों भाई बहनों को अपने साथ चंडीगढ़ में अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़ रही है छोटी बहन ने बीटेक की डिग्री ली है सॉफ्टवेयर में दूसरी बहन एमए करके आगे की पढ़ाई कर रही है उनका छोटा भाई 10वीं क्लास चंडीगढ़ मॉडल स्कूल में है |
प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 173104
COMMENTS