धनोल्टी विधायक,थौलधार ब्लॉक प्रमुख व प्रदेश महिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य ने बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित।
कण्डीसौड़।। कांग्रेस की प्रदेश महिला मोर्चा महामंत्री सुमेरी बिष्ट एवं जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट जयवीर सिंह रावत द्वारा उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में टाॅपर छात्र-छात्रा को सम्मानित किया गया
कंडीसौड के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य रावत व महामंत्री श्रीमती बिष्ट ने हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में टाॅपर सुशान्त चन्द्रवंशी, कु० आस्था सजवाण, कु० स्मृति रावत सभी निवासी चिन्यालीसौड़ एवं बालिका टाॅपर कु० शिल्पी बिष्ट निवासी धरवालगांव को अभिभावकों सहित मिठाई खिलाकर एवं शिक्षण सामग्री उपहार देकर सम्मानित किया गयाइस अवसर पर जयवीर रावत ने छात्र- छात्राओं से भविष्य की योजना के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि उच्च स्थान प्राप्त करने से अधिक महत्वपूर्ण है।कि उस स्थान को बनाए रखना और उससे आगे बढ़ना। इसलिए सभी अपने स्वास्थ्य के संरक्षण के साथ साथ अध्ययन के प्रति जागरूक रहें।
सुमेरी बिष्ट ने कहा की अपने पाल्यों को अच्छे संस्कार दें एवं पढा़ई का दबाव नहीं बल्की उनको उत्साहित करें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। बच्चे अपने अध्ययन व उपलब्धि से अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बनें।
इससे पूर्व विकास खण्ड सभागार में आयोजित भाजपा की कार्यसमिति बैठक में ही हाईस्कूल बोर्ड टापर छात्र छात्राओं को विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट एवं समस्त कार्य समिति के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण एवं शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जयेन्द्र भण्डारी,जयपाल सिंह सजवाण,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह गुसाईं,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामचंद्र खण्डूड़ी,ध्रुव प्रसाद चन्द्रवंशी, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह रावत,मुकेश बनाली प्रधान घोन,डालिमा देवी, तुलसी देवी, अपर्णा विश्वास, बिरेंद्र राणा, मयंक,आदि मौजूद रहे।प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS