डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अधिवक्ताओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया ----
सोनभद्र। 24 जनवरी 2023 डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के तत्वाधान बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर समस्त अधिवक्ता गण काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया ।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का छह सूत्रीय मांगों में प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख तक का मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए अथवा आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावों का यथाशीघ्र भुगतान कराया जाए। जिले में अधिवक्ताओं के चेंबर का निर्माण कराया जाए। अधिवक्ता और पत्रकार की मृत्यु पर एक समान धन राशि दिया जाए। इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर आयु के लगभग 40 हजार अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू की जाए और प्रदेश में एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए।
महामंत्री विमल प्रसाद सिंह एडवोकेट ने कहा कि अधिवक्ता आज के दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया , इसी क्रम में 30 जनवरी को राज्य के सभी जिलों के अधिवक्ता जिला मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा सात फरवरी को एक दिन के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और कचहरी परिसर में प्रदेश सरकार का पुतला फूंकेगे और अंतिम चरण में 15 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों के अधिवक्ता लखनऊ में एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे। विरोध प्रदर्शन में हीरालाल पटेल, राजबली चौबे, राजेश सिंह, दयाराम यादव, अतुल प्रताप पटेल, पवन कुमार सिंह, प्रदीप कुमार,महेंद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार यादव, मृगराज सिंह, अरुण कुमार सिंघल, विरेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ता मौजूद थे !
COMMENTS