दुमका: दुमका में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के निदान हेतु पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी जी अपने निजी आवास फ़ासियाडंगल में कोरोना वायरस war room बनाया गया है।इस वार रूम से लॉक डाउन से प्रभावित लोगों के लिये आपातकालीन सेवा जैसे स्वास्थ्य संबंधित, खाने की समस्या, दूर प्रेदश में फसें लोगो के लिये व्यवस्था एवं अन्य तरह की समस्या हेतु मोबाइल कॉल द्वारा संपर्क कर सकते है। सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस महामारी से लड़ने का हम सभी का छोटा सा प्रयास है।
आप सीधे इन मोबाइल न पर सम्पर्क कर सकते है - 9430733127
आप सीधे इन मोबाइल न पर सम्पर्क कर सकते है - 9430733127
COMMENTS