पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा की जा रही जांच
बिंदकी फतेहपुर: पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और ईंट पत्थर चले जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हुए। दोनों पक्ष के लोग पुलिस के पास पहुंचे पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मीरखपुर में पुराने विवाद के चलते देर रात गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई देखते ही देखते दोनों ओर से ही ईंट पथराव शुरू हो गया। मारपीट और पथराव की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष के लोग अपने अपने घरों को चले गए मारपीट और पथराव की इस घटना में दोनों पक्षों से कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनमें गंभीर घायल रोहित कुमार, मोती प्रसाद, श्रवण कुमार तथा शिव कुमार को पुलिस ने मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने दोनों बच्चों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कई बार दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो चुकी है इसीलिए एक बार फिर पुराने विवाद के चलते मारपीट हुई जिसमें लोग घायल हुए हैं।
COMMENTS