आशीष रावत मध्यप्रदेश -होशंगाबाद स्टेट हाइवे 22 पर तवा पुल के आगे गैस सिलिंडर से भरे वाहन में रात करीब 2.30 बजे आग लग गई है....
होशंगाबाद मे गैस से भरे ट्रक मे आग लग गाई है। गैस सिलेंडर से भरे ट्रक मे गैस सिलेंडर फ़ट जाने अफरा तफरी मचगाई।हादसा बाबई तहसील अंतर्गत आंचल खेड़ा से 2 किलोमीटर दूर तवा पुल के नजदीक हुआ है। हादसा में ट्रक के परखच्चे उड़ गए है।ट्रक में 300 सिलेंडर थे।प्लांट से भरकर रसोई गैस का ट्रक पिपरिया की ओर जा रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग की घटना है इसमें लगभग 300 सिलेंडर भरे हुए थे ब्लास्ट इतना तेज था कि चारों ओर उसकी आवाज गूंज रही थी 1:58 से रात्रि के 3:00 बजे तक एक एक कर कर सिलेंडर ब्लास्ट होते रहे है ।ड्राइवर और क्लीनर का अभी तक कोई पता नहींचला है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है ।
माखननगर टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि एलपीजी गैस की टंकियों से भरा वाहन था। यह कहां का था, इसके संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही चालक व परिचालक का पता कर रहे हैं। घटना के बाद स्टेट हाइवे 22 का यातायात रोक दिया गया था। होशंगाबाद व माखननगर की दमकल ने आग पर काबू पाया है।
COMMENTS