ब्रेकिंग न्यूज--- बांसी के पत्रकार व उनके परिजनों के साथ दबंगों ने की मारपीट
जहां कोरोना महामारी मे पत्रकारों की सहयोगी भूमिका सराहनीय हैं तो दूसरी ओर उन्हीं पत्रकार व उनके परिजनों पर क्षेत्रीय दबंगों ने हमला कर घायल कर दिया जानकारी मिली कि विगत दिनों घायल पत्रकार ने उक्त दबंगों का कोई समाचार प्रकाशित करा दिया था, जिसके लिए वह सदैव खफा रहते थे उन्होंने मौके पाकर.पत्रकार के भाई के ऊपर हमला कर दिया जब बचाने गये पत्रकार के परिजनों पर प्राण घातक हमला
राघवेंन्द्र यादव अपने परिजनों के साथ पहुचे तो उन पर भी हमला किया।उक्त घटना को लेकर पीडित पक्ष ने थाना जखौरा मे लिखित शिकायत दी है उचित कार्यवाही हेतु।
प्राप्त जानकारी के तहत पत्रकार राघवेंद्र पुत्र स्व श्री ओम प्रकाश यादव का भाई अपनी भाभी को इलाज करवाने ललितपुर की ओर जा रहा था,कि जयपाल आदि ने आमराय होकर राघवेंद्र यादव के भाई को मारपीट कर घायल किया, यह सूचना परिवार को मिली तो उसकी माँ,राघवेंद्र एवम उसका भाई घटना स्थल पर पहुँचे पहले घात लगाए दबंगों ने राघवेंद्र परिवार पर हमला किया। अभी तक यह मामला थाना जखौरा पुलिस ने दर्ज नही किया गया है।
जहां कोरोना महामारी मे पत्रकारों की सहयोगी भूमिका सराहनीय हैं तो दूसरी ओर उन्हीं पत्रकार व उनके परिजनों पर क्षेत्रीय दबंगों ने हमला कर घायल कर दिया जानकारी मिली कि विगत दिनों घायल पत्रकार ने उक्त दबंगों का कोई समाचार प्रकाशित करा दिया था, जिसके लिए वह सदैव खफा रहते थे उन्होंने मौके पाकर.पत्रकार के भाई के ऊपर हमला कर दिया जब बचाने गये पत्रकार के परिजनों पर प्राण घातक हमला
राघवेंन्द्र यादव अपने परिजनों के साथ पहुचे तो उन पर भी हमला किया।उक्त घटना को लेकर पीडित पक्ष ने थाना जखौरा मे लिखित शिकायत दी है उचित कार्यवाही हेतु।
प्राप्त जानकारी के तहत पत्रकार राघवेंद्र पुत्र स्व श्री ओम प्रकाश यादव का भाई अपनी भाभी को इलाज करवाने ललितपुर की ओर जा रहा था,कि जयपाल आदि ने आमराय होकर राघवेंद्र यादव के भाई को मारपीट कर घायल किया, यह सूचना परिवार को मिली तो उसकी माँ,राघवेंद्र एवम उसका भाई घटना स्थल पर पहुँचे पहले घात लगाए दबंगों ने राघवेंद्र परिवार पर हमला किया। अभी तक यह मामला थाना जखौरा पुलिस ने दर्ज नही किया गया है।
COMMENTS