आज शाहजहांपुर जेल में शरदकालीन साप्ताहिक खेल समारोह की समापनोपरान्त पुरुष बंदी बालीवाल व बैडमिंटन के बेस्टऑफ फाइव फाइनल मैच खेले गए। तथा स्वयं सेवी संगठन के सौजन्य से 100 नग धारीवाल ब्रांड अच्छी किस्म की गर्म लोई कारागार में बंद गरीब व सर्वाधिक बुजुर्ग बंदियों को भेंट की गई।
आज के मुख्य अतिथि सचिव/अपर जिला जज श्रा पीयूष तिवारी द्वारा मैच देखा तथा बंदियों का उत्साहवर्धन किया। कारागार में बंदी कल्याण, कौशल विकास, चिकित्सीय व्यवस्था, खेलकूद, मनोरंजन, भोजन आदि की सराहना की। तथा कहा कि वर्तमान जेल अधीक्षक की तैनाती के बाद कारागार की व्यवस्था में आमूल चूल बदलाव आया है।तथा सामान्य रूप से सम्पूर्ण जनपद व बाहर इसकी चर्चाएँ सुनी जा सकती है।
बालीवाल की विस्मिल टीम में कैप्टन सुड्डू के अलावा बंदी प्रभात,प्रशान्त गंगवार, नूर मोहम्मद, रेहान, रामपाल विनोद कुमार व आजम तथा अशफाक टीम में कैप्टन अरविंद दुबे के अलावा आजम,गौरव, मुशर्रफ, आसिफ, शहजादे,रामसिंह तथा विनोद शामिल थे।उसी तरह बैडमिंटन के डबल मुकाबले में आजाद टीम में श्री सुड्डू शुक्ला व विक्की तथा भगतसिंह टीम में प्रशान्त व पप्पू शामिल थे।
बालीवाल के रोचक मुकाबले मे विस्मिल टीम 5 सेटों - 15-11,5-15,12-15,12-15,15-13 में विजेता घोषित की गई।
बैडमिंटन के मुकाबले जारी हैं।
बालीवाल के मैचों के उपरांत सचिव/अपर जिला जज श्री पीयूष तिवारी व पैनल लाॅइअर व जेल अधीक्षक मिजाजीलाल तथा जेलर राजेश कुमार राय के द्वारा कारागार में बंद 100 गरीब व सर्वाधिक बुजुर्ग बंदियों को शीतलहर से बचाने के लिए धारीवाल ब्रांड गर्म लोई भेंट की गई।
विदित हो कि कारागार में निरुद्ध सभी ऐसे बंदियों को जिनके पास पर्याप्त पहनने व विस्तर से सम्बंधित गर्म कपड़े नहीं थे,उन सभी को कम्बल, जैकेट, गर्म सूट,गर्म इनर,लोई व चप्पल आदि विभिन्न स्वयं सेवी संगठन/समाज सेवियों से सम्पर्क स्थापित कर उपलब्ध कराए गए हैं।ताकि कोई भी बंदी अपनी गरीबी या बुजुर्गियत के कारण परेशान न रहे।
साथ ही बंदियों को सुबह-शाम गर्म चाय तथा प्रत्येक बैरक व अहाते मे पर्याप्त अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
महिला बंदियों को भी गर्म सूट, गर्म इनर ,शाॅल ,कम्बल व बच्चों को गर्म स्वेटर व सूट उपलब्ध कराए गए हैं।
COMMENTS