सोनभद्र। मारवाड़ी महिला मंच सोन महिला सोनभद्र द्वारा मेन मार्केट स्थित दुर्गा मंदिर पर वाटर कूलर का उद्घाटन मंच की अध्यक्षा व प्रांतीय अम्रतधारा की सह संयोजिका अंकिता केजरीवाल व मंच की वरिष्ठ महिलाओं द्वारा 3जून 2023 को किया गया।
मंच की अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए मंच ने वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया जिससे की राहगीरों को प्यास से निजात मिल सके। और बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के अमृतधारा के प्रकल्प के तहत देश में जगह - जगह स्थायी तथा अस्थायी प्याऊ स्थापित किए गए हैं। इससे पहले महिला मंच ने 23 जगह घड़े स्थापित किए थे।
मंच की कोषाध्यक्ष अनिता थरड ने भी कार्य की सराहना की।और आगे भी मंच के इसी तरह का कार्य का आश्वासन दिया। इस पुनीत कार्य के दौरान प्रभा बंका, रिंकी जालान ,ज्योति मित्तल, मंजु खेतान ,रितु अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, आदि मौजूद रहे। प्रांतीय मंत्री मंडल क पंकज कानोडिया,प्रांतीय विकास संयोजक शिखर केडिया ,युवा मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, रवि केजरीवाल आदि मौजूद रहे ।
और उन्होंने कल के रक्तदान शिविर के लिए अपील की, 14 जून 2023 को सभी बढ़चढ़कर हिस्सा लें।
COMMENTS