लान्गच ग्राम पंचायत के ग्राम वासियों द्वारा पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रथम नागरिक कहलाए जाने वाले सरपंच एवं उपसरपंच के खिलाफ नल व्यवस्था को संचालित करने हेतु ₹500 की अवैध वसूली करने के आरोप में कपासन उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी को ज्ञापन देकर उक्त समस्या से अवगत करवाया
शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे ग्राम पंचायत लान्गच के ग्राम वासियों ने एक ज्ञापन के माध्यम से एक समस्या से अवगत करवाया की सरपंच शांति लाल डांगी एवं उप सरपंच घनश्याम सिंह द्वारा नरेगा कार्य स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों एवं ग्राम वासियों से अवैध 500 500 रुपए की वसूली करने के उपरांत जल व्यवस्था को संचालित करने के बारे में बताएं , एवं नहीं दिए जाने पर ग्राम वासियों को धमकी देते हुए जल व्यवस्थाओं को संपूर्ण रूप पिछले 4 दिनों से बंद कर दिया गया है ।
जिसके कारण बुजुर्ग एवं असहाय पुरुषों एवं महिलाओं को काफी कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जहां वर्तमान समय में हमारा देश एक कोरोना नामक महामारी से भी जूझ रहा है वही इस प्रकार की समस्या पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधि सरपंच के द्वारा उत्पन्न करना वास्तविकता में विचारनीय है ।
ग्राम वासियों द्वारा उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी को समस्या का जल्द से जल्द निदान करवा कर , उक्त जल संकट रूपी समस्या से समस्त ग्राम पंचायत को निदान प्राप्त करवाने हेतु आग्रह किया गया ।
एवं अति शीघ्र कार्रवाई ना होने पर पंचायत के समस्त व्यक्तियों द्वारा धरना प्रदर्शन जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे ... जिसका जिम्मेदार भी स्वयं प्रशासन को होना बताया गया।
उक्त मौके भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल कपासन अध्यक्ष महावीर सिंह लांगच , एबीवीपी नेपाल सिंह , भैरू सिंह , शंकर जाट , कन्हैया लाल सुखवाल , गोवर्धन लाल डांगी , प्यार चंद डांगी , कैलाश गाडरी , भगवान लाल गाडरी , शंकर लाल प्रजापत , कैलाश चंद्र जटिया , गोवर्धन लाल जाट कैलाश चंद्र जटिया , मंजू सुथार , रतन प्रजापत , माधव लाल जाट एवं समस्त ग्रामवासी एवं महिलाएं उपस्थित रही ।
शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे ग्राम पंचायत लान्गच के ग्राम वासियों ने एक ज्ञापन के माध्यम से एक समस्या से अवगत करवाया की सरपंच शांति लाल डांगी एवं उप सरपंच घनश्याम सिंह द्वारा नरेगा कार्य स्थल पर कार्य कर रहे श्रमिकों एवं ग्राम वासियों से अवैध 500 500 रुपए की वसूली करने के उपरांत जल व्यवस्था को संचालित करने के बारे में बताएं , एवं नहीं दिए जाने पर ग्राम वासियों को धमकी देते हुए जल व्यवस्थाओं को संपूर्ण रूप पिछले 4 दिनों से बंद कर दिया गया है ।
जिसके कारण बुजुर्ग एवं असहाय पुरुषों एवं महिलाओं को काफी कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । जहां वर्तमान समय में हमारा देश एक कोरोना नामक महामारी से भी जूझ रहा है वही इस प्रकार की समस्या पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधि सरपंच के द्वारा उत्पन्न करना वास्तविकता में विचारनीय है ।
ग्राम वासियों द्वारा उपखंड अधिकारी विनोद कुमार चौधरी को समस्या का जल्द से जल्द निदान करवा कर , उक्त जल संकट रूपी समस्या से समस्त ग्राम पंचायत को निदान प्राप्त करवाने हेतु आग्रह किया गया ।
एवं अति शीघ्र कार्रवाई ना होने पर पंचायत के समस्त व्यक्तियों द्वारा धरना प्रदर्शन जैसे कठोर कदम उठाए जाएंगे ... जिसका जिम्मेदार भी स्वयं प्रशासन को होना बताया गया।
उक्त मौके भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल कपासन अध्यक्ष महावीर सिंह लांगच , एबीवीपी नेपाल सिंह , भैरू सिंह , शंकर जाट , कन्हैया लाल सुखवाल , गोवर्धन लाल डांगी , प्यार चंद डांगी , कैलाश गाडरी , भगवान लाल गाडरी , शंकर लाल प्रजापत , कैलाश चंद्र जटिया , गोवर्धन लाल जाट कैलाश चंद्र जटिया , मंजू सुथार , रतन प्रजापत , माधव लाल जाट एवं समस्त ग्रामवासी एवं महिलाएं उपस्थित रही ।
COMMENTS