शिक्षक विजेंदर कुमार गुप्ता कोविड-19 की ड्यूटी में संलग्न थे।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ( Chhattisgarh Teachers Association ) ने किया पुरजोर विरोध कहा ऐसी अमानवीय घटना बर्दाश्त नही।
बड़गाँव:- दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा ब्लॉक में कोविड-19 ड्यूटी में लगे श्री विजेंदर गुप्ता सहायक शिक्षक ( Assistant teacher ) के साथ DRG के जवान द्वारा दिनाँक 28-04-2021 समय 9:30 सुबह के आसपास किरन्दुल मार्केट में बेवजह मारपीट ( Reckless assault ) किये जाने की घटना से शिक्षकों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है।बताया जा रहा है कि पुलिस जवान द्वारा कोविड ड्यूटी ( Covid Duty by Police Jawan ) हेतु जारी पास परिचय पत्र को मानने से इनकार कर दिया व उसे फेक दिया इस पूरे घटनाक्रम से शिक्षक मानसिक व शारीरिक रूप से बहुत पीड़ित ( Teacher mentally and physically suffers a lot ) हैं।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कांकेर के जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, जिला सचिव संतोष जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी ( Corona epidemic ) के बीच शिक्षक बिना बीमा और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी ( Risking Duty )कर रहे हैं। इसमे DRG के सिपाही द्वारा किया गया व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नही हैं। इससे जिले के शिक्षकों में गहरा असंतोष ( Deep dissatisfaction among teachers )है ।एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक वाजिद खान प्रदेश महासचिव हेमेन्द्र साहसी ने कहा ऐसी घटना से महामारी काल मे कार्य कर रहे सैकड़ो शिक्षकों के मन मे भय का वातावरण ( An atmosphere of fear in the minds of hundreds of teachers ) बन गया है। एसोसिएशन के कांकेर जिले के विकासखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद ठाकुर, सत्यनारायण नायक, खम्मन नेताम,गोरखनाथ ध्रुव, धर्मराज कोरेटी,मनीष तिवारी,प्रदीप कुलदीप ने दोषी जवान पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा
ऐसे में शिक्षक निश्चिंत होकर कैसे अपना कार्य पूरे मन से कर पाएंगे निश्चित ही इस मामले में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे जिले के किसी अन्य शिक्षक या कर्मचारियों के साथ ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग से मिलकर शिक्षकों नें मांगी कोरोना वारियर्स के रूप में बीमा ,सुरक्षा सुविधाएं
शिक्षकों से बेवजह मारपीट के मामले में दोषी जवान पर कड़ी कार्रवाई की मांग
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ( Chhattisgarh Teachers Association )के जिला सचिव संतोष जायसवाल के नेतृत्व में बड़गाँव क्षेत्र के शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल नें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गाँव ( Primary Health Center, Bargaon ) में निरीक्षण के लिये पहुंचे स्थानीय विधायक अनूप नाग से मिलकर बीमा कवरेज, सुरक्षा सुविधा, व तृतीय श्रेणी में अनुकंपा नियुक्ति सहित दंतेवाड़ा में कोविड -19 ड्यूटी में संलग्न शिक्षक के साथ हुई मारपीट की घटना में दोषी जवान पर कड़ी कार्रवाई,सिविल अस्पताल पखांजूर ( Civil Hospital Pakhanjur ) में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी कोविड-19 में लगाये जाने के कारण बड़ी संख्या में शिक्षकों के संक्रमित होने के कारण रोटेशन में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की मांग की गई। विधायक नाग ने बताया कि उनके साथ अन्य विधायकों के द्वारा कल ही शिक्षकों की बीमा व सुरक्षा ( Insurance and safety of teachers ) के विषय में माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा हुई है,शीघ्र ही यथोचित निर्णय लिया जायेगा। मौके पर मौजूद एस.डी.एम. पखांजूर धनंजय नेताम ने कहा कि कोरोना महामारी में शिक्षकों के द्वारा ( By teachers in the epidemic )किये जा रहे सेवा कार्य को वे सैल्यूट करते हैं ।प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए एस.डी.एम.पखांजूर ने कहा कि हमारे क्षेत्र में किसी भी शिक्षक के साथ दंतेवाड़ा जिले जैसी घटना नही होगी, मेरे द्वारा सभी थाना के टी.आई. को अवगत करा दिया गया है।शिक्षकों की रोटेशन ड्यूटी के संबंध में बीईओ कोयलीबेड़ा से चर्चा कर उचित निर्णय ( sound judgment )लिया जावेगा। इस दौरान तहसीलदार पखांजूर शशि शेखर मिश्रा, सुकदेव नेताम ,मनोज सिंद्रामें,योगेश्वर साहू,धर्मेन्द्र सिन्हा,विसनाथ कोमरे, दिनेश गोरे,धनेश्वर देहारी,सुखदेव भुआर्य सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गाँव के कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
संवाददाता पल्लव मण्डल
COMMENTS