आज संसारपुर टेरस के जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस मे 19 सूत्रीय मांग पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम की ड्राइवर यूनियन की तरफ से परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर जी को सौंपा गया।
जसवां :-(रिपोर्ट जतिन कुमार )-आज संसारपुर टेरस के जल शक्ति विभाग के रेस्ट हाउस मे 19 सूत्रीय मांग पत्र हिमाचल पथ परिवहन निगम की ड्राइवर यूनियन की तरफ से परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर को सौंपा गया। जिसमे कई एहम मुद्दों पर हुई चर्चा इसमें मुख्य तौर पर सयुंक्त समन्वय कमेटी के भी कई मुख्य मेंबर्स भई शामिल हुए।
मुद्दा न. 1-आर एम के बारे मे हुई बात जो शिमला से ट्रांसफर हुये क्यूंकि सबसे बेरिस्ट यही थे तो कुछ समयानुसार कार्य चलाने के बाद इन्हे बापिस बुला लिया जायेगा
2.19सूत्रीय मांगपत्र पर हुई चर्चा इसमें मुख्य मांग थी अतरिक्त 34 महीने का ओवरटाइम व रात्रि भत्ता उसको सरकार ने माना अभी हाल ही मे सरकार ने इन्हे मेडिकल बिलो का भुगतान किया जिसकी वजह से भत्ता रुक गया था
3.और इसके साथ जो डी. ए जो की लग़भग 11%बनता है बो रुका हुआ तो था उसे भई सरकार जल्द करेगी भुगतान
4.जो इंक्रीमेंट एरिअल है उसका भी भुगतान करेगी सरकार
5.इसके बाद जो पीस मेल वर्कर की हुई बात 3, 4 महीने की भीतर बनाई जाएगी पॉलिसी नही करेंगे 1 तारीख को हड़ताल
6.तकनीकी कर्मचारिओं की कि मांग और उनकी पदोंनिति के बारे मे हुई चर्चा और सीनियर ड्राइवर का भी मुद्दा वी ओ डी से हुआ पारित इसी के साथ सर्विस कमेटी मे तुरंत देंगे मंजूरी
इस बैठक मे मुख्य तौर परिवहन मंत्री सहित आर टी ए शिमला और एम डी एच आर टी सी सहित डी एम हमीरपुर मौजूद थे आर ऍम देहरा भी मौजूद थे और संयुक्त समन्वय समिति के अधिकारी भई रहे मौजूद आर टी ओ ने आदेश करदिये की शिमला और हमीरपुर मे टाइम टेबल की तुरंत बैठक होगी जिसमे प्राइवेट ऑपरेटर को और एच आर टी सी ऐक बराबर टाइम दिया जायेगा. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने पूरा आश्वासन देते हुये बैठक संम्प्पन हुई
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार कि रिपोर्ट।
आप अपनी खबर हमें व्हाट्सप्प भी कर सकते है।
COMMENTS