जन्मदिन के उपलक्ष पर खेल मैदान तैयार करने का लिया संकल्प.
देवली गाँव, 01 September ।। ग्राम पंचायत देवली गाँव के सरपंच पति व समाजसेवी दिग्विजय सिंह ने अपने जन्म दिन के उपलक्ष्य में कस्बे ग्रामीण इलाकों को जानवरों में चल रही लंपी महामारी से बचने लिए प्रेरित व जागरूक किया। सरपंच पती ने अपने जन्म दिन को खास बनाते हुए सभी ग्रामीण वासियों व संबंधित रिस्तेदारों को केक कटवाकर व खाना खिलाकर अपने जन्मदिन को खाश बनाया साथ ही अपने कार्य काल के कार्य गिनवाए।
हाल ही में कस्बे के कासिर की और जाने वाले मार्ग को सही करवाया। सरपंच साहिबा शिला कँवर ने कहा कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत देवली गाँव मे खेल मैदान तैयार करवाने का वादा किया। इस अवसर सरपंच पुत्र हर्षवर्धन सिंह उर्फ नानू भुर्सा, बाबू रामकरण मीणा, पंचायत सहायक संजीव कुमार व बालकिशन मीणा व समस्त वार्ड मेम्बर, व समस्त ग्रामीण वासियों व करीब तीन सौ से अधिक संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
संवाददाता विशाल ठागरिया {तहसील देवली, जिला टोंक}
COMMENTS