जौनपुर।
राष्ट्रीय पक्षी मोर की मारने से मना करने पर जान से मारने की नियत से लोगों पर हमला किया।
बरसठी थाना अंतर्गत बसुई नदी के किनारे गहलाई गांव स्थित व उसके दूसरी तरफ मड़ियाहूं थाना अंतर्गत कुदुनापुर गांव स्थित है जहां के पटेल बस्ती के लोग बसुई नदी के इस पार गहलाई गांव के क्षेत्र में इस कोरोना महामारी के समय जब राष्ट्रीय पक्षी मोर स्वच्छंद रूप से भ्रमण कर रहे थे तो कुदुनापुर पटेल बस्ती के लोग खासकर युवक जाल बिछाकर मोरो को मारने का प्रयास कर रहे थे ऐसी घटना पटेल बस्ती के लोगों द्वारा बार-बार की जाती रही । ब्राम्हण बस्ती गहराई थाना बरसठी क्षेत्र के ब्राह्मण बस्ती के मनोज कुमार मिश्रा और नीरज मिश्रा द्वारा मना करने पर उन लोगों ने उनको मारा - पीटा और उन लोगों द्वारा थाना बरसठी पर सूचना दी गई जिस पर कोई कार्यवाही थानाध्यक्ष बरसठी द्वारा नहीं किया गया।
पुनः दूसरे दिन ग्राम कुदुनापुर पटेल बस्ती के लोगों द्वारा मोर को जाल में फंसा कर मारने की चेष्टा की गई । गहराई गांव के लोगों द्वारा मना करने पर वह लोग मनोज ,नीरज ,राजेश मिश्रा ,प्रेम शंकर मिश्रा ,देवेंद्र मिश्र दीपचंद इत्यादि लोगों को जान से मारने की नियत से लाठी डंडे से मारा पीटा जिसमें मनोज व नीरज को गंभीर चोटे आई तथा अन्य लोगों को भी चोटें आई और वह लोग यानी पटेल बस्ती के कूदुनापुर निवासी लोग नदी पार करके भाग गए घायला अवस्था में हुए लोगों ने इसकी सूचना थाना बरसठी को दी।
तब थाना बरसठी द्वारा घायल लोगों की सूचना पर दर्जनभर अज्ञात लोगों के खिलाफ अंतर्गत धारा 307 I. P. C. की मुकदमा तथा राष्ट्रीय पक्षी के मारने की धारा लगाकर रपट दर्ज की गई स्थानीय ग्रामीण गहराई के लोगों का कथन है कि यदि थानाध्यक्ष बरसठी द्वारा पहले ही इस बात की सूचना पर कार्यवाही की गई होती। तो आज यह घटना घटित नहीं होती इससे क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है।
संवादाता
रवि कुमार केशरी
COMMENTS