संसारपुर टेरेस जो घाटी पंचायत के अंतर्गत आती है। उसके सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों पर सरकार ने सभी पर अबैध कब्जे के आरोप मे चुनाव लड़ने से कर दिया वंचित।
पिछले 69 वर्षो से चुनाव होते आ रहे है, और सभी संसारपुर टेरेस के मतदाता अपने मत का प्रयोग करके सरकार के नुमाइंदे चुनती आ रही थी। मजेदार बात ये है की कब्जा धारक घोषित कर दिया। लगता है ये सारे स्थानीय लोग सरकार के नुमाइंदे चुनने के लिए ही अपने मत का प्रयोग करने के लिए बाध्य हैं। जब भी उन्हें वार्ड पंच के लेकर जिला परिषद का मिनी चुनाव लड़ना हो तो वे प्रत्याशी नहीं बन सकते। अब तो संसारपुर टेरेस के वार्ड पंच से लेकर जिला परिषद तक के उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के दूसरी जगह से या पंजाव (जो यहाँ से मात्र 500 मीटर पर है) से लेने पड़ेंगे। ये तुगलकी फैसला सरकार पर भारी पड़ेगा। संसारपुर टेरेस सभी स्थानीय लोगों में भारी रोष है। यदि इनको पंच या जिला परिषद या एम पी, एम एल ए चुन सकते है तो चुनाव लड़ने का क्यों नही।
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
संपर्क सूत्र :-9816907313
COMMENTS