राजस्थान में चल रही है बीना पेपर के बस
बस वालो के पास न ही है पेपर, ना ही मानते है किसी तरह के सरकारी नियम को.
राजस्थान जितनी सुंदर और Tourist Place बना हुआ है ,उतनी ही यहां की सरकारी व्यवस्था खराब होती जा रही है ।
भारत ही नहीं बल्कि बाहरी देशों से भी लोग घूमने आते है ।
जहां उनके घूमने की जगहों में सामिल है , अजमेर, जयपुर,और ब्यावर, जोधपुर।
लेकिन इन सभी पर्यटकों के लिए एक बड़ा सिर दर्द बनती जा रही है, राजस्थान सरकार की रोडवेज बस, राजस्थान Roadways Buses का न कोई सही पेपर मिलेगा , न ही आपको कोई बस की सही Condition देखने को मिलेगी।
राजस्थान बस में बाहर के पर्यटकों के साथ ही लोकल लोगो को रोज़ करना पड़ता है बाहरी दिक्कतों का सामना.
कोई पत्रकार या कोई समाज सेवी इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए बस की fitness या पेपर से सम्बंधित बात करता है, तो वह लोग उनके साथ गंदा व्यवहार करने लगते है । और जब बात आगे अधिकारियों के पास जाती है तो वह भी इस पर ज्यादा ध्यान देते हुए नज़र नही आते है ।
आखिर कोन है राजस्थान Roadway Buses के ख़राब Condition होने का .
राजस्थान में आपको हर जगह अक्सर यही हालत मिलेंगे, जिसमे लोगो की समस्या का न सुना जाता है , न ही ध्यान दिया जाता है , अब बात ध्यान करने वाली बात यह है की इसका जिम्मेदार कोन है, अगर आंकड़ों को नापे तो इसके जिम्मेदार वो सरकारी कर्मचारी है जो इन बातो पर ध्यान नहीं देते .
रिपोर्टर जय सिंह ( अज़मेर, राजस्थान )
COMMENTS