उद्योग मंत्री के पुश्तैनी घर के पास वाले गांव का अस्तित्व पूरी तरह खत्म होने के कगार पर है।
यहां पिछले 3 सालों में खनन माफिया एवं वन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है। खनन माफिया ने यहां पूरी तरह से कहर बरपाया है। इससे गांव के खेत-खलिहान तथा गांव का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है। वहीं वन माफिया ने अकूत वन संपदा को जमकर लूटा है। सड़क की हालत अत्यंत बदहाल है। विभाग और प्रशासन चिरनिंद्रा में है। लगता है यह सब प्रशासन, वन विभाग तथा अन्य विभागों की सहमति से हो रहा है। मंत्रीजी के साथ वाले गांव की यदि यह हालत है, तो अन्य क्षेत्रों के कैसे हालात होंगे सच दिखाना मीडिया का काम है और ये बिल्कुल स्टाइल है की कैसे ये सब हो रहा है मंत्री जी को इस पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद.।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS