8 हजार की रिश्वत लेते संविदाकर्मी गिरफ्तार
सात दिन में नगर पालिका का तीसरा कार्मिक ट्रैप एक मौके से भाग छूटा
एंकर-राजसमंद एसीबी ने एसीबी ने 7 दिन में तीसरी हैट्रिक मारते हुए आमेट नगर पालिका में कार्यरत संविदा कर्मी उमेश मेवाड़ा को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अलसुबह हुई इस कार्रवाई के दौरान आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया। जबकि दूसरे को एसीबी ने धर दबोचा। जानकारी के अनुसार दोनों संविदा कर्मी प्रधानमंत्री जन आवास के तहत दी जाने वाली राशि दिलाने की एवज में 8 हजार रिश्वत की मांग कर रहे थे। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन किया और कल ट्रैप का आयोजन किया। लेकिन आरोपी इतने शातिर से कि एसीबी की टीम को ही छकाते रहे। आखिर अलसुबह पुलिस ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए वेवर महादेव के पास आरोपी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। राजसमंद एसीबी एएसपी अनूप सिंह ने बताया कि फिलहाल और फरार आरोपी की तलाश जारी है जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी के निवास और कार्यालय पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दोपहर बाद एसीबी दोनों आरोपियों को उदयपुर एसीबी न्यायालय में पेश करेगी
प्रगति मीडिया न्यूज बंशी माली
COMMENTS