अमित रावत होशंगाबाद जिला ब्यूरो - देश में भले ही गैंगरेप के एक मामले में कोहराम मचा रखा हो लेकिन फिर भी दरिंदे महिलाओं की इज्जत तार-तार करने से बाज नहीं आ रहे है। स्याही नहीं सूखी अख़बार की, एक और खबर बलात्कार की अब पिपरिया मंगलवार थाना के अंतर्गत ग्राम पुनौर में एक दलित नव बिवाहिता के साथ 7 लोगो ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.....
होशंगाबाद जिले के पिपरिया मंगलवारा थाना क्षेत्र के पुनोर ग्राम में 7 दबंगों ने मिलकर दलित विवाहित के साथ गैंगरेप किया है।पिता अपनी नवविवाहित पुत्री को थाने लेकर पहुँचा। जहाँ उसने गांव के ही आधा दर्जन लोगों द्वारा उसकी बेटी को अगवाकर उसके साथ ज्यादती करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला पुनोर गाँव का है। दबंगों के आतंक से पीड़िता इतना डर गई थी कि 7 दिनों तक दर्द सहने के बाद अपने परिजनों को दर्द बयां न कर सकी। 7 दबंगों ने मिलकर विवाहित के साथ गैंगरेप किया, 7 दिनों बाद जब पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए 3 को गिरफ्तार कर लिया। गैंगरेप के 4 आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।
COMMENTS