तिलक यादव एड. फिर बने समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर जताया भरोसा
*प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जारी किया पत्र*
ललितपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने तिलक यादव एड. पर फिर भरोसा व्यक्त करते हुये जिलाध्यक्ष की बागडोर सौंपी है। बुन्देलखण्ड की राजनीति में ऊंचा कद रखने वाले जमीनी नेता की पहचान बनाये तिलक यादव एड. के फिर से जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पूरे जनपद में खुशी का माहौल व्याप्त है। वहीं दूसरी ओर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय नेतृत्व के इस फैसले का आत्मीयता से स्वागत करते हुये अपनी खुशी का इजहार किया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में ही संपन्न हुये जिला पंचायत चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के नामाकंन दाखिल न हो पाने के कारण शीर्ष नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। राष्ट्रीय नेतृत्व की इस कार्यवाही के बाद ललितपुर में सोशल मीडिया पर जमकर टिप्पणियों का दौर चला। जिसमें कोई पार्टी में षडय़ंत्रकारियों के सक्रिय होने की बात कह रहा था तो कोई मोटी रकम लेने की बात कह रहा था। लेकिन इन सभी टिप्पणियों पर समयानुसार विराम लग गया। इस बीच जिले में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए नये-नये चेहरों ने अपना मुकाम खोजना शुरू कर दिया था। लेकिन राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व को ललितपुर के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी जमीनी हकीकत को पहुंचाने का कार्य किया, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर ऐतबार करते हुये तिलक यादव एड. को फिर से ललितपुर का जिलाध्यक्ष घोषित कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। अब ललितपुर में समाजवादी पार्टी के पुराने व जमीनी नेताओं को फिर से कार्य करने का जज्बा मिलेगा।
*आवश्यक बैठक आज*
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये बताया है कि 26 सितम्बर को स्टेशन रोड स्थित जिला कार्यालय पर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में तिलक यादव एड. के पुन: जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुये मनोनीत जिलाध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया जायेगा। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जिला कार्यालय पहुंचने का आह्वान किया है।
COMMENTS