अधिशासी अभियंता अजय वर्मा के आने के बाद जल शक्ति विभाग नौहराधार की रेल पटरी लाइन पर आने लगी ।
जल शक्ति विभाग नौहराधार जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में कुछ ही महीने पहले अजय वर्मा अधिशासी अभियंता ने कार्यभार संभाला है अजय वर्मा ने जब से जल शक्ति विभाग नौहराधार का कार्यभार संभाला है तब से पिछली ठेकेदारों की लाखों की देनदारी को निपटाने का काम किया हल्की सरकार के पास बजट की कमी के चलते जैसे जैसे बजट मिलता गया ठेकेदारों को पेमेंट की जा रही है और नये टेंडर को भी किया जा रहा है जो जनता की जायज मांगे हैं जिससे अब जल शक्ति विभाग नौहराधार की धीरे धीरे रेल पटरी लाइन पर आने लगी है अजय वर्मा अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी की विधायक श्री रेणुका जी व डिप्टी स्पीकर विनय कुमार हिमाचल प्रदेश ने जल शक्ति डिवीजन नौहराधार के लिए 17 करोड़ 89 लाख की स्कीम स्वीकृत की है जिससे कामो मे अब तेजी आगेगी
प्रगति मीडिया संवाददाता कपील ठाकुर
जिला सिरमौर हि०प्र०
COMMENTS