बहुआ/फतेहपुर: थानाक्षेत्र के बहुआ कस्बे ,मुत्तौर,ललौली,दस्वामील,अजमतपुर सहित गांवो में इन दिनों लाकडाउन का असर साफ साफ देखा जा रहा है।
कस्बो में दिन दिन भर घूम घूमकर बाइक सवारों आने जाने वालों सहित दुकानदारो पर दिनभर शिकंजा कस कर लाकडाउन का पालन करा रही है।
लाकडाउन का नियम व हवाखोरी की चक्कर मे निकलने वालो कि खैर नही।
पुलिस के खौफ का आलम यह है कि पुलिस को देखते ही बाइक सवारों सहित सडको से बिना काम के निकलने वाले रफूचक्कर हो जाते है।
और जो पुलिस के आगे फंसा दोबारा कई दिनों तक सडको में निकलने की हिम्मत नही कर पाते।
नए नियम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक राशन,फल,सब्जी ,दूध,मेडिकल की दुकान खोलने के आदेशों के बाद भी कस्बो में दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है।
लोगों ने अपने आपको घरो में लाकडाउन कर लिया है।
COMMENTS