कोरोनावायरस (covid19 ) संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं एवं अहम कदम उठाए जा रहे हैं।
उपायुक्त वरुण रंजन ने जानकारी देते हुए बताया की जिले में स्वास्थ्य सम्बंधित जरूरतों , एवं स्वास्थ्य कर्मियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
जिले में जरूरत की सभी स्वास्थ्य सामग्री प्रयाप्त संख्या में उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि जिले में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए 1023 पी0पी0ई0 किट, डॉक्टर्स के लिए 417 एन-95 मास्क, फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए 21000 ट्रिपल लेयर मास्क, 22000 सर्जिकल ग्लव्स, उपलब्ध हैं
उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि अभी अस्पतालों में 4 वेंटिल्टर्स की सुविधा है तथा इन्हें कुछ दिनों में और बढ़ाया जाएगा।
वहीं अस्पतालों में 70 ऑक्सीजन सिलिंडर की सुविधा दी जा रही है। एवं 20 एम्बुलेंस भी अपनी सेवा दे रहे हैं
उन्होंने बताया अभी तक जिले में संक्रमण का कोई केस नही है तथा जिला प्रशासन अपनी मेडिकल सुविधा को और दुरुस्त कर रहा है।
COMMENTS