मड़ियाहूँ --कोरोना आश्रय स्थल स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मड़ियाहूँ में 14 दिन पूर्व कोरेंटिन किए गए 14 लोगो का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर मंगलवार की सुबह उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्र व प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन की मौजूदगी में चिकित्सकों की टीम द्वारा चेकिंग कराकर प्रमाण पत्र देकर उनके घर छुड़वाया गया
यह सभी लोग भारत के भिन्न-भिन्न राज्यो में रहकर अपनी जीविका वअपने परिवार का उपार्जन करते थे जो कोविड-19 महामारी के चलते अपने घर आए हुए थे इन सभी लोगों को ग्राम वासियों के सूचना पर कोरन्टीन किया गया था। जिनके नाम निम्नलिखित है 1- संदीप राजभर ग्राम उसराँव, 2-प्रमोद कुमार यादव ग्राम महमदपुर,3- राहुल राजभर ग्राम उसराँव थाना नेवढ़ियाँ, 4-इंद्रजीत राजभर ग्राम उसराँव थाना नेवढ़ियाँ, 5-अजय कुमार यादव ग्राम शिवपुर, 6-अनूप कुमार यादव ग्राम महमदपुर, 7- रोहित कुमार राजभर ग्राम उसराँव थाना नेवढ़ियाँ, 8- आकाश राजभर ग्राम उसराँव(जीतूपुर)थाना नेवढ़ियाँ, 9- लाल बहादुर ग्राम उसराँव(जीतूपुर)थाना नेवढ़ियाँ, 10- अनिल चौहान ग्राम केड़वारी, 11- सोनू चौहान ग्राम केड़वारी , 12- कन्हैया सिंह ग्राम केड़वारी, 13- दिनेश यादव ग्राम पलटूपुर, 14- अनिल कुमार पटेल ग्राम सलारपुर थे। सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रमाण पत्र ग्रहण किया । तथा इन 14 लोगों ने प्रशासन व चिकित्सकों के निर्देशों का पूर्णतया पालन किया व समाज को यह संदेश भी दिया कि खुद की व परिवार की सुरक्षा के लिए हमे कुछ भी करना पड़े वह कर सकते हैं क्योंकि कोई भी भी कार्य जिससे समाज व परिवार का भला हो अगर हम ठान ले तो असंभव नहीं है
COMMENTS