जौनपुर।
कांग्रेस चलाएगी राज्य सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान।
मड़ियाहूं।राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लालू के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस महासचिव व पूर्वांचल प्रभारी विश्व विजय सिंह ने मंगलवार को मड़ियाहूं कोतवाली के सामने बने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी पार्क में लगे चित्र पर माल्यार्पण कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं साथ बैठक किया।और कहा कि 22 जून को जिलाधिकारी को पोल खोलो का ज्ञापन दिया गया है । 25 जून को जिला मुख्यालय पर उपवास कर / अनशन किया जाएगा।और 2 जुलाई से 12 जुलाई तक गाँव-गाँव जाकर उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार / योगी सरकार के खिलाफ पोल खोलो अभियान शुरू कर लोगो को उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में चल रहे भाजपा सरकार की समस्त कार्यो का पोल खोला जाएगा।
साथ ही जनता को केंद्र और राज्य सकार की घोषणाओं की जमीनी सच से भी अवगत कराएंगे। कहा कि जिले में लूट, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार का प्रकोप तेज होने के बावजूद भी वर्तमान सरकार चुप्पी साधी हुई है। पूरे जिले में इस आपदा की घड़ी में भी राशन वितरण में गडबड़ी चल रही है। क्वारंटाइन सेंटरों पर कुव्यवस्था है व प्रतिदिन सैकड़ों लोगों में भोजन बांटने के नाम पर जो राशन का घोटाला हो रहा है।
इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अशोक साहू , नारायण साहू, सकील जख्मी, पप्पू,गुड्डू, बेलाल अहमद, अलाउद्दीन कुरैसी, विजय यादव, शौकत,जावेद अली, डॉ विनय भारती, पंकज जायसवाल,रोहित यादव,सरदार दलप्रीत सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS