लव कुश केसरी का निधन, कांग्रेसियों में शोक की लहर
सोनभद्र। कांग्रेस पार्टी में ब्लाक अध्यक्ष से लेकर जिला महासचिव , प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर संगठन में काम करने वाले लवकुश केशरी का आज सुबह में देहांत हो गया। लंबे समय से बीमार थे और बीएचयू से इलाज चल रहा था, जैसे ही यह खबर कांग्रेस कार्यकर्ताओ को मिली सभी लोग दुखी मन से उनके धर्मशाला निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी गई। और अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा की लवकुश केशरी जी के निधन से कांग्रेस की अपूर्णीय छती है।
लवकुश केशरी जी कुशल वक्ता और सशक्त नेता थे, और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। कांग्रेस के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पण किया था। उनका राजनीतक और सामाजिक जीवन हमेशा संघर्षों से भरा रहा।
शोक जताने वाले में जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड, जगदीश मिश्रा, प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष रमेश देव पांडे, महिला जिला अध्यक्ष ऊषा चौबे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित चौबे, पूर्व प्रबक्ता कन्हैया पांडेय, अरविंद सिंह, नूरुद्दीन, जयशंकर भारद्वाज, राजीव त्रिपाठी, नूर अहमद, सतेंद्र दुबे, धीरज पांडेय, जितेंद्र पांडेय,सनी शुक्ला, जितेंद्र पासवान, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
केसरवानी वैश्य सभा के संस्थापक, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी लवकुश प्रसाद केसरी का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद पैतृक आवास पर निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए।
पारिवारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार श्री केसरी का इलाज काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से चल रहा था।
जुझारू, संघर्षशील व्यक्तित्व वाले केसरी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हुए इसके साथ ही साथ इन्होंने वैश्योकी राजनीति की कमान को भी संभाला। जनपद में केसरवानी वैश्य सभा, तरुण केसरवानी वैश्य सभा, तरुण महिला केसरवानी वैश्य सभा का गठन कर संगठन को गति दिया।
COMMENTS