*मजबूत लोकतंत्र में भागीदारी के लिए वोट देना जरूरी है - एड पवन कुमार सिंह*।
सोनभद्र 30 अप्रैल 2023 भारतीय विधिक सहायता एसोसिएशन के तत्वाधान में स्वर्ण जयंती चौराहे रावटसगंज सोनभद्र पर बुद्धिजीवी एवम् समाजसेवियों द्वारा नगर निकाय चुनाव पर विचार विमर्श किया गया ।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अतुल प्रताप पटेल एडवोकेट ने कहा कि ने बताया कि मतदान करना हर नागरिक का सर्वप्रथम कर्तव्य है। हर भारतीय नागरिक को अपना यह कर्तव्य अपनी इच्छा अनुसार सभी को निभाना चाहिए। जाति भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र एवं देश हित के लिए मतदान करना अति आवश्यक है। मतदान करने से देश के विकास एवं राष्ट्र हित जुड़ा होता है। मतदाताओं से अपील की कि मतदाता मतदान के दिन प्रथम कार्य मत का प्रयोग ही करें जिससे राष्ट्रहित की सरकार बन सके।
पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एड पवन कुमार सिंह ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में स्वच्छ, पढ़े लिखे व ईमानदार छवि के उम्मीदवार को अपना अमूल्य मत दे, जिससे चरित्रवान एवं समाजसेवा के लिए समर्पित प्रत्याशी चुना जा सके। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी प्रदीप पांडेय ने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि नगर निकाय चुनाव में अच्छी सरकार बने तथा हमारी आवाज सरकार तक पहुंचे एवम् हमारी समस्याओं का समाधान हो हमारे जीवन में बेहतरी आए तो सही जनप्रतिनिधि का चुनाव जरूरी है हमारा यह हक बनता है कि हम निष्पक्ष और निर्भय होकर मतदान करे। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश पटेल, डी एन सिंह, संदीप जायसवाल,राम गोपाल दुबे, काकू सिंह, राजेश तिवारी, अशोक कनौजिया, नवीन कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
COMMENTS