जौनपुर।
सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन।
नगर पंचायत मड़ियाहूं के सदस्यों द्वारा नगर पंचायत की समस्याओं से संबंधित 10 सूत्री ज्ञापन नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुखसाना को सौंपा। जिसमें नगर पंचायत की नालों को समय-समय पर सफाई कराए जाने। जिस में जलभराव से लोगों को असुविधा ना हो ।नक्शा नामांतरण की समस्याओं को समय सीमा के अंदर निस्तारित किए जाने, पानी की आपूर्ति का समय निश्चित किए जाए, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शिता पूर्वक सभासदों के माध्यम से पूरा कराया जाए, पाइप लीकेज की समस्या को दूर कर आए जाए, खराब स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाए, सभासदों का पहचान पत्र जारी किया जाए जिसमें उनकी फोटो लगी हो। तथा शासन की मंशा के अनुरूप बोर्ड बैठक कर नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा व नए कार्यों पर चर्चा कराई जाए। जिसकी अध्यक्षता अरुण कुमार मिश्रा राज्य सरकार द्वारा नामित सभासद ने की। इस अवसर पर नगर पंचायत के राज्य सरकार द्वारा नामित अन्य सभी सभासद के साथ-साथ सभी सभासद उपस्थित रहे ।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS