थौलधार।। कण्डीसौड़ तहसील के जामणी गांव निवासी महिला सरस्वती देवी (27) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
दरअसल, सरस्वती देवी बीती 5 अगस्त से लापता चल रही थी. 6 अगस्त को ही सरस्वती देवी के पति गबर सिंह ने राजस्व पुलिस कण्डीसौड़ मे दर्ज करवाई गई थी. हालांकि, बाद में सरस्वती देवी के पिता विजयपाल की मांग पर मामले की जांच रेगुलर पुलिस थाना धत्यूड़ को सौंपी गई. काफी खोजबीन के बाद भी सरस्वती देवी का कुछ पता नहीं लग पा रहा था
सितंबर को सरस्वती देवी का कंकाल गांव के जंगलों में बरामद हुआ (death of Saraswati Devi). सरस्वती देवी तीन से चार महीने की गर्भवती भी थी. कपड़ों के आधार पर मृतका की शिनाख्त हो सकी, जिसके बाद पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, धनौल्टी तहसील के सिंजल गांव निवासी मृतका के पिता विजयपाल सिंह ने बेटी की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी थी.
मृतक के पिता विजयपाल का कहना है कि, उनकी बेटी की शादी साल 2019 में हुई थी. शादी के बाद से ही पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. 9 जुलाई को ससुराल से तंग आकर वो मायके आई थी लेकिर परिवारवालों ने उसे समझाकर 24 जुलाई को ससुराल वापस भेज दिया था।थत्यूड़ थानाध्यक्ष मनीष नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. रविवार शाम को ही पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और हत्या के आरोप में मृतका के पति गबर सिंह, ससुर चंदन सिंह, सास पिंगली देवी, जेठ गुलाब सिंह और बिंदाल कोटी निवासी ननद के पति मयचंद सिंह को उनके घर से गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य आरोपी मृतका की जेठानी घर पर नहीं मिली. उसकी तलाश जारी है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS