विशाल चुनरी यात्रा निकाली गयी।
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव दुर्गा के अवसर पर चुनरी यात्रा का आयोजन किया चुनरी यात्रा का प्रारंभ ग्राम हवेलीखेड़ा से शुरू होकर डूंगरी माता मंदिर तक चुनरी यात्रा निकल कर माता को अर्पण कर आशीर्वाद लिया।
माता को लगभग 500 मीटर लंबी चुनरी ओढ़ाई गयी। इस कार्यक्रम में श्रीमती गायत्री बेन,जयराज ठाकुर,हरसिंह कलेश,राजू भाई,मुकेश आदि समाजजन ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
वर्षो पुराना मंदिर है माता का डूंगरी वाली माता के नाम से जानते है लोग
मंदिर कट्ठीवाड़ा में पहाड़ पर हे स्थित मंदिर के पुजारी का और गांव जन का कहना है कि मंदिर प्राकृतिक है। दूर दराज से लोग आते है माता के दर्शन को ।
प्रतिवर्ष नवरात्री में दर्शनार्थियो की भीड़ लगी रहती है मंदिर में और प्राकतिक सोंदर्य से भी परिपूर्ण है माता डूंगरी यहाँ आकर लोगो का मन प्रसन्न हो जाता है।
कट्ठीवाड़ा से शाहिद शैख़
COMMENTS