शरारती तत्वों ने लगाई पराली को आग
गुज्जर समुदाय का 60 हज़ार का नुकसान
फ़तेहपुर
उपमंडल फ़तेहपुर के अंतर्गत
[ग्राम पंचायत रियाली के गांव बेला ठाकरां में बीती रात गुज्जर समुदाय के मेहरमदीन की रखी पराली को अचानक आग लग गई।
मेहरामदीन ने बताया कि सोमवार रात को घर के पास रखी पराली को करीब आठ बजे आग लग गई जब आग जनी की घटना हुई तो आननफानन में आग बझाने के लिए अग्निशमन की गाड़ी बुलाई गई तब जाकर आग पर काबू पाया गया ।उस दौरान कोई दो अज्ञात लोग भागते नजर आए।जिनका नाम शिकायत पत्र में लिख दिया है और लिखित शिकायत पुलिस चौकी रे में दे दी गई है।ग्राम पँचायत प्रधान रमेश कुमार ने सरकार और प्रशाशन से मांग की है कि गरीब परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। और कोई दोषी पकड़ा जाता है तो कड़ी सजा दी जाए। इस समय ईस समय पर पंचायत प्रधान रमेश चंद्र उप परधान हसन अधीन सेवा सोसायटी के सेवादार हमारे संवाददाता गुरमुख सिंह मौके पर हाजिर रहे प्रगति मीडिया जतिन कुमार गुरमुख सिंह की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS