पेंशन, दाखिल खारिज, आवास सम्बन्धित समस्याओं का हुआ निष्पादन
उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की जनता दरबार में आज दिनांक 13 मार्च 2020 को कुल 44 आवेदन आये। उपायुक्त ने संबंधित सभी पदाधिकारी को आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में लोग मुख्यतः जमीन, राशन कार्डज़ आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज तथा ऑनलाइन पोर्टल में त्रुटि समेत अन्य समस्या को लेकर पहुंचे। उपायुक्त ने जनता दरबार में आए लोगों की समस्या सहजता से सुन उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
जनता दरबार में महूँगावां, चैनपुर से आए अलख निरंजन महतो तथा पथरिया चैनपुर से आए रघुनाथ प्रसाद चौरसिया ने उपायुक्त के समक्ष अपने धान के विक्रय हेतु आवेदन दिया। उपायुक्त ने उनके आवेदन को जिला आपूर्ति शाखा में त्वरित कारवाई करने हेतु निर्देश दिया। इसके अलावा कटुअल खुर्द से आयीं दीपक देवी ने गैस कनेक्शन हेतु आवेदन किया। उपायुक्त ने उनके आवेदन को जिला आपूर्ति शाखा भेज त्वरित कार्रवाई कर गैस कनेक्शन देने का निर्देश दिया।
अघोर आश्रम रोड सुदना सीआई विजय प्रसाद ने वेतन वृद्धि तथा विश्रामपुर से आई शिक्षिका रंजीता पाल ने वेतन भुगतान से संबंधित समस्या का आवेदन उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टूडू को इन आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में आए वृद्ध को मिला हियरिंग एड
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के सौजन्य से 74 वर्षीय वृद्ध राज किशोर सिंह को जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से हियरिंग एड प्रदान किया गया। बताते चलें कि 3 मार्च 2020 को जनता दरबार में नावाटोली डाल्टनगंज से आए राज किशोर सिंह सुनने में असमर्थ थे। उपायुक्त ने उनकी वस्तु स्थिति को देख सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को एक हियरिंग एड वृद्ध को दिलवाने का निर्देश दिया था।
इन मामलों का भी हुआ निष्पादन
जनता दरबार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि तथा उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने कुल 44 मामलों का निष्पादन किया। जनता दरबार में नावा बाजार पलामू से आए रामकृष्ण पांडे के आधार में बार-बार त्रुटियां निकल जाने की समस्या थी। जनता दरबार में मौजूद उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने उनके आवेदन को यूआईडी कोषांग भेज आधार की त्रुटियों को सुधार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मेदनीनगर से आए एसएन तिवारी ल, चैनपुर से आए राजेश कुमार, सतबरवा के कैल मियां, छतरपुर से आई सुषमा देवी तथा तरहसी से आये तालों महतो को जमीन से संबंधित समस्याएं थी। उप विकास आयुक्त ने उनके आवेदनों को अपर समाहर्ता के कार्यालय भेज त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त- सह- जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की जनता दरबार में आज दिनांक 13 मार्च 2020 को कुल 44 आवेदन आये। उपायुक्त ने संबंधित सभी पदाधिकारी को आवेदनों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में लोग मुख्यतः जमीन, राशन कार्डज़ आंगनबाड़ी, प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज तथा ऑनलाइन पोर्टल में त्रुटि समेत अन्य समस्या को लेकर पहुंचे। उपायुक्त ने जनता दरबार में आए लोगों की समस्या सहजता से सुन उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
जनता दरबार में महूँगावां, चैनपुर से आए अलख निरंजन महतो तथा पथरिया चैनपुर से आए रघुनाथ प्रसाद चौरसिया ने उपायुक्त के समक्ष अपने धान के विक्रय हेतु आवेदन दिया। उपायुक्त ने उनके आवेदन को जिला आपूर्ति शाखा में त्वरित कारवाई करने हेतु निर्देश दिया। इसके अलावा कटुअल खुर्द से आयीं दीपक देवी ने गैस कनेक्शन हेतु आवेदन किया। उपायुक्त ने उनके आवेदन को जिला आपूर्ति शाखा भेज त्वरित कार्रवाई कर गैस कनेक्शन देने का निर्देश दिया।
अघोर आश्रम रोड सुदना सीआई विजय प्रसाद ने वेतन वृद्धि तथा विश्रामपुर से आई शिक्षिका रंजीता पाल ने वेतन भुगतान से संबंधित समस्या का आवेदन उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टूडू को इन आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में आए वृद्ध को मिला हियरिंग एड
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के सौजन्य से 74 वर्षीय वृद्ध राज किशोर सिंह को जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय से हियरिंग एड प्रदान किया गया। बताते चलें कि 3 मार्च 2020 को जनता दरबार में नावाटोली डाल्टनगंज से आए राज किशोर सिंह सुनने में असमर्थ थे। उपायुक्त ने उनकी वस्तु स्थिति को देख सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को एक हियरिंग एड वृद्ध को दिलवाने का निर्देश दिया था।
इन मामलों का भी हुआ निष्पादन
जनता दरबार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि तथा उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने कुल 44 मामलों का निष्पादन किया। जनता दरबार में नावा बाजार पलामू से आए रामकृष्ण पांडे के आधार में बार-बार त्रुटियां निकल जाने की समस्या थी। जनता दरबार में मौजूद उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने उनके आवेदन को यूआईडी कोषांग भेज आधार की त्रुटियों को सुधार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा मेदनीनगर से आए एसएन तिवारी ल, चैनपुर से आए राजेश कुमार, सतबरवा के कैल मियां, छतरपुर से आई सुषमा देवी तथा तरहसी से आये तालों महतो को जमीन से संबंधित समस्याएं थी। उप विकास आयुक्त ने उनके आवेदनों को अपर समाहर्ता के कार्यालय भेज त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया।
COMMENTS