विजय सिंह राहुल सिंह हिम्मत सिंह धनराज सिंह दीपक सिंह महेंद्र सिंह तथा अन्य कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को जी जान लगाकर सफल बनाएं.
रैली को कैबिनेट मंत्री श्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजस्थान सरकार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद थी रैली दांतली गांव से होती हुई.
मेहंदीपुर बालाजी से उदयपुरा पहुंची तथा वहां जाकर एक विशाल सभा रैली में परिवर्तित हो गई मंच की अध्यक्षता महारावल साहब मानवेंद्र सिंह जी पूर्व सांसद मथुरा एवं एवं अध्यक्ष श्री क्षत्रिय महासभा के द्वारा की गई सभा में दौसा राजपूत सभा के अध्यक्ष गोपाल सिंह जी, सभी दौसा जिले की तहसीलों के तहसील अध्यक्ष करणी सेना पदाधिकारी जिला संरक्षक श्री राजपूत करणी सेना गोपाल सिंह जी श्री राजपूत सभा जामडोली के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह।
सभा में बड़ी संख्या में राजपूत सरदार क्षत्राणी उपस्थित रही सवाई स्थल ग्राम उदयपुरा में स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय उदयपुरा था.
COMMENTS