भाजपा सरकार में कानून का राज खत्म - बी0 सागर
सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के रूप में बी0 सागर जिलाध्यक्ष बसपा के नेतृत्व में, जो पिछले दिनों पेढ़ निवासी मंगल पाल के 09 वर्षीय पुत्र अनुराग पाल को 05 मार्च को गायब कर हत्या कर दिया गया । इस प्रतिनिधि मंडल में बी0 सागर जिलाध्यक्ष बसपा के नेतृत्व में नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद एवं सत्यनारायण जैसल पूर्व विधायक मंडल प्रभारी तथा फूल मोहम्मद जिला कोषाध्यक्ष बसपा, प्रेम नाथ गौतम जिला सचिव ,राजेश भारती, वी0बी0एफ0 जिला संयोजक , भगवान दास भारती विधानसभाध्यक्ष बसपा, अनीश भारती जोन प्रभारी आदि रहें । बसपा के कार्यकर्ता इन पदाधिकारी रहे। पीड़ित प परिवार से मंगल पाल गांव जो पेढ़ घोरावल विधानसभा निवासी मिलकर यथा संभव शासन प्रशासन से फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं 50 लाख आर्थिक सहयोग एवं परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की बात कही गई।
वहीं बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि राबर्ट्सगंज में जो होली के दिन निर्मम युवक की हत्या की गई वह कानूनी कार्रवाई के विरुद्ध है यह निंदनीय है प्रदेश में पूरी तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
COMMENTS