उत्तर प्रदेश जिला बिजनॉर स्योहारा
निकाय चुनाव की तिथि जेसे जेसे पास आ रही है भावी उम्मीदवार मतदाताओं के घर घर जाकर कर रहे संपर्क
वार्ड नंबर 16 से भावी उम्मीदवार मेहराजुद्दीन एडवोकेट आम आदमी पार्टी से सभासद के लिए इस चुनावी मेदान मे उतरे हैं
वार्ड नंबर 16 से भावी उम्मीदवार मेहराजुद्दीन एडवोकेट का नाम सभासद के लिए जैसे ही
सामने आया लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि मेहराजुद्दीन हमेशा एक समाज सुधारक है और वह गरीबों की खिदमत समय-समय पर गुप्त तरीके से करते हैं उन्होंने कहा है कि अगर मुझे वार्ड नंबर 16 के मतदाताओं ने अपना कीमती वोट दिया और तो मैं वादा करता हूं अपने वार्ड में सबसे ज्यादा विकास करूंगा बिना किसी भेदभाव के जो भी कार्य होगा उसे जिम्मेदारी के साथ करूंगा ।मेहराजुद्दीन एक पेशे से वकील हैं उनके मन में हमेशा गरीबों के प्रति हमदर्दी रहती है उन्होंने कहा है विधवा पेंशन और जो भी पालिका संबंधित योजनाएं आती हैं उन योजनाओं का लाभ वार्ड नंबर 16 के हर व्यक्ति तक पहुंच आऊंगा । वार्ड में साफ-सफाई विकास मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। मेराजुद्दीन पढ़े-लिखे समझदार और नमाजी रहम दिल है लोगों के दुख दर्द में हमेशा काम आते हैं। यही वजह है कि वार्ड नंबर 16 के लोगों में मेहराजुद्दीन के प्रति बहुत ज्यादा हमदर्दी प्यार हैं। स्योहारा जिला बिजनॉर से pragati media repoter mohd qasim
COMMENTS