भोपाल में मध्यप्रदेश कांग्रेस मुखिया श्री कमलनाथ जी द्वारा आयोजित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल बैठक में पहुंचे सिवनी नगरपालिका अध्यक्ष श्री शफीक खान एवं उनका कांग्रेस पार्षद दल।
सिवनी-(Congress) मुखिया कमलनाथ जी द्वारा प्रदेश के सभी कांग्रेस महापौर,अध्यक्ष एवं पार्षदों की बैठक भोपाल कांग्रेस भवन में रखी थी,इस बैठक में कमलनाथ द्वारा सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ संगठनात्मक चर्चाएं की गई,बैठक में सभी नवनियुक्त जनप्रतिनिधियों को (KamalNath)कमलनाथ ने बधाई देते हुए कहा की आप सभी आगामी 2023 चुनावों की महतवपूर्ण कड़ी हैं,पूर्व की परिषदों में भाजपा(B.J.P) से परेशान जनता ने आपको सभी को चुना है और आप सभी के ऊपर बड़ी ज़िम्मेदारी है,जनता के बीच आप सभी जाएं तो ध्यान रखें की अभी आप लोग चुनाव जीते हैं लेकिन आपके कार्यों के माध्यम से जनता का विश्वास अभी आपको जीतना है ।
मैं आप सभी को बधाई देता हूं इस भरोसे के साथ की आप सभी एक जुटता के साथ जनता के बीच जाकर कार्य करेंगे साथ ही कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे ।बैठक में (Kamal Nath) कमलनाथ जी द्वारा 3 बार से ज्यादा जीते हुए पार्षदों का भी सम्मान किया गया,जिसमे सिवनी नगरपालिका अध्यक्ष (Sateek Khan) शफीक खान उनके साथ संजय वार्ड के पार्षद महमूद खान को भी कमलनाथ ने सम्मानित किया ।बैठक उपरांत सिवनी नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान , प्रदेश सेवादल के मुख्यसंगठक रजनीश सिंह के साथ सभी कांग्रेस पार्षद दल के साथ सुभाष वार्ड की पार्षद श्रीमती दुबे के सुपुत्र मोंटू दुबे द्वारा मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदास्यता ग्रहण की ।श्कमलनाथ द्वारा इनको सूत की माला पहनाई गई एवं नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहते हुए समझाइश दी की अभी आपकी शुरुवात है जनता के बीच बने रहें, निरंतरता बनाए रखे ।कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी से मुलाकात करते वक्त कांग्रेस पार्षद श्री राजिक खान,(Amit Dogor)अमित डागोर, महमूद खान, नब्बू खान, राहुल बघेल, मोंटू दुबे, ज़ोएब खान, संदेश बाससा उपस्थित रहे !
सिवनी से अभिनय जैन की रिपोर्ट
8770086009
7089019060
COMMENTS