धनोल्टी विधानसभा के विकासखंड थौलधार में भारतीय जनता पार्टी का आज स्थापना दिवस मनाया गयाहै
जिसके अवसर पर धनोल्टी के वर्तमान विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार के नेतृत्व में थौलधार के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया है इस अवसर पर विधायक प्रीतम पंवार के द्वारा भाजपा की कार्य शैली और भाजपा के संगठन की प्रशंसा की गई है विधायक के द्वारा थौलधार के विकास को लेकर जब बात की गई तो विधायक जी का कहना है कि इस 5 वर्ष के अंदर थौलधार में विकास कार्यों की गति को तीव्रता से लाया जाएगा थौलधार की जो मुख्य विकास की योजनाएं हैं उन योजनाओं को शीघ्र ही जमीन पर लाने की कोशिश की जाएगी और सड़कों का शीघ्र डामरीकरण करवाया जाएगा अन्य जो क्षेत्रवासियों की समस्याएं है
सभी समस्याओं का निराकरण करने की उनके द्वारा कोशिश की जाएगी और कई योजनाओं पर विधायक जी ने बात की है और भरोसा दिलाया है कि मैं आपके सभी संभावित कार्यों को शीघ्र ही पूरा करने की कोशिश करूंगा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूरी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री रामचन्द्र भट्ट सोवत पंवार राजेंद्र जोशी राजेंद्र सेमवाल लखीराम उनियाल कैशर सिंह महावीर सिंह अनिल भट्ट प्रेम लाल लाल अनिल जुयाल जयैन्दर नौटियाल विनोद भट्ट सचिन खंडूरी ललित खंडूरी श्री कृष्ण नौटियाल गंभीर सिंह जरधारी भगवती प्रसाद ओमप्रकाश भट्ट अरविंद भट्ट कुलदीप सिँह एवं सभी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
जिसके अवसर पर धनोल्टी के वर्तमान विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार के नेतृत्व में थौलधार के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया है इस अवसर पर विधायक प्रीतम पंवार के द्वारा भाजपा की कार्य शैली और भाजपा के संगठन की प्रशंसा की गई है विधायक के द्वारा थौलधार के विकास को लेकर जब बात की गई तो विधायक जी का कहना है कि इस 5 वर्ष के अंदर थौलधार में विकास कार्यों की गति को तीव्रता से लाया जाएगा थौलधार की जो मुख्य विकास की योजनाएं हैं उन योजनाओं को शीघ्र ही जमीन पर लाने की कोशिश की जाएगी और सड़कों का शीघ्र डामरीकरण करवाया जाएगा अन्य जो क्षेत्रवासियों की समस्याएं है
सभी समस्याओं का निराकरण करने की उनके द्वारा कोशिश की जाएगी और कई योजनाओं पर विधायक जी ने बात की है और भरोसा दिलाया है कि मैं आपके सभी संभावित कार्यों को शीघ्र ही पूरा करने की कोशिश करूंगा इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र खंडूरी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री रामचन्द्र भट्ट सोवत पंवार राजेंद्र जोशी राजेंद्र सेमवाल लखीराम उनियाल कैशर सिंह महावीर सिंह अनिल भट्ट प्रेम लाल लाल अनिल जुयाल जयैन्दर नौटियाल विनोद भट्ट सचिन खंडूरी ललित खंडूरी श्री कृष्ण नौटियाल गंभीर सिंह जरधारी भगवती प्रसाद ओमप्रकाश भट्ट अरविंद भट्ट कुलदीप सिँह एवं सभी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS