आज दिनांक 26/12/2021 को सी एस सी लोक मित्र केंद्र संगड़ाह में संगड़ाह विकास खंड के अंतर्गत आने वाले लोक मित्र केंद्र संचालक द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया ।
इस बैठक का आयोजन खंड स्तर पर वीएलई को जॉन प्रभारी नियुक्त करना है । ताकि जिला स्तर की कार्यकारिणी का विस्तार किया जा सके बैठक में निम्नलिखित सदस्यों ने ऑनलाइन व फिजिकल तौर पर भाग लिया सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि संगड़ाह को तीन जोन में बांटा जाएं व हर जोन का प्रभारी नियुक्त किया जाएं बैठक में उपस्थित एवं ऑनलाइन जुड़े सदस्यों ने निर्णय लिया कि हरिपुरधार से विनोद कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया व नोहराधार से कपिल ठाकुर ग्राम पंचायत लाना चेता को प्रभारी नियुक्त किया गया व सगड़ाह से वेद प्रकाश को प्रभारी नियुक्त किया गया इसके उपरांत खंड स्तर उपरोक्त प्रभारी सोसाइटी का कार्यभार सम्भाल आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित है ।. मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9805853802
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS