हिमाचल प्रदेश : पथ परिवहन निगम के चालक को थप्पड़ मारने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार शुरू की आगामी कार्यवाही
हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन ( Himachal Road Transport Corporation Driver Union ) की तरफ से जो मामला उठाया गया था जिसमे ऐक महिला ने खडेला से शिमला जा रही बस मे चालक को थप्पड़ मारा ( slapped the driver ) था उसमे चालक द्वारा fir जो की ननख़डी थाना मे रिपोर्ट दर्ज करवाई थी उसी मामले मे ड्राइवर यूनियन ( Drivers union ) ने मांग की थी की उक्त महिला को पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की मांग की थी उसमे शिमला पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त महिला आज दिनांक 4-09-2021को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल मे लायी गयी इसमें शिमला पुलिस सरकार व निगम प्रबंधन का हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन ( Himachal Road Transport Corporation Driver Union ) धन्यवाद करती है. इसमें खास धन्यवाद मान सिंह ठाकुर प्रांतीय प्रधान ड्राइवर यूनियन व उपाध्यक्ष संयुक्त समन्वय समिति ( Vice President Joint Coordination Committee ) द्वारा किया गया .
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9816907313
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है.
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा176501
COMMENTS