शहर के बाजू मोहल्ला मिनुसपार्टी के क्वाटर में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
जानकारी अनुसार ।। शासकीय क्वाटर नगर पालिका के नाले के किनारे बने हुए है ।जिनमे एक बाल्मीक समाज की महिला मृतिका श्री मती माधुरी पति चंदू बाल्मीक उम्र 21 वर्ष की शराब के लत की बजह से पति पत्नी में मुह बाद हुआ और डंडों से वेल्ट से मार पीट कर हत्या कर दी और रात में ही पुलिस ने आरोपी चंदू बाल्मीक को गिरफ्तार कर लिया है ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की आये दिन शराबियों का आतंक मोहल्ले में बाल्मीक समाज के लोगो का बना ही रहता है ओर काफी आसामाजिक तत्व इकट्ठे होते रहते है हालांकि मृतिका के परिवार में कोई नही है मृतिका श्रीमती माधुरी का मायका धौलपुर राजस्थान में है मृतिका अकेले ही अपने घर मे पति के साथ रहती थी पति नगर पालिका में काम करता था .
पुलिस की फोरेंसिक टीम मौका स्थल पर पहुँची ओर मर्ग कायम कर विवेचना प्राम्भ कर दी है ।
आशीष जैन प्रगति मीडिया भिंड
COMMENTS