जिलाधिकारी जौनपुर मनीष वर्मा ने टीकाकरण का किया निरीक्षण।
(जौनपुर) विकासखंड रामनगर के प्राथमिक विद्यालय सराय विक्रम में चल रहे टीकाकरण कार्य का जिलाधिकारी जौनपुर मनीष वर्मा ने निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पाया कि कुल 132 लोगों का टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखकर खुशी जाहिर की गयी और उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं को निर्देशित किया गया कि कल दो अतिरिक्त टीमों को लगाकर गांव में 1000 लोगों का टीकाकरण कराया जाए। ग्रामीणों से कहा गया कि वैक्सीन सभी प्रकार से सुरक्षित है, इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है सभी ग्रामीण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए टीकाकरण कराएं और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
वही दूसरी तरफ प्राथमिक आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र जमालापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी की छत एवं फर्श को तत्काल ठीक कराए जाने का निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया। कहा गया कि बाउंड्री वाल बनाए जाने के लिए स्टीमेट तैयार कराया जाए। टीकाकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी, मेडिकल ऑफिसर द्वारा बताया गया कि कुल 25 लोगों को टीका लगाया गया है, जिस पर निर्देश दिया गया कि लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण कराया जाए। मेडिकल ऑफिसर से पूछा गया कि प्रतिदिन कितने ओपीडी के मरीज देखे जाते हैं जिस पर बताया गया कि लगभग 25 से 30 लोगो का प्रतिदिन इलाज किया जाता है। पीएचसी के बाहर बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया गया। पीएचसी में दो एंबुलेंस उपलब्ध है। परिसर में झाड़ियों को तत्काल कटवाए जाने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि परिसर में जल जमाव ना होने पाए।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS