जसवां के उद्यौगिक क्षैत्र संसारपुर टेरस मे खाली पढ़ी कई उधोगिक इकाइयां कहा जल्द सभी खुलनी चाहिए कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह मनकोटिया पूर्व उपाध्यक्ष कर्मचारी कल्याण बोर्ड ने
काँगड़ा :-(जतिन कुमार )
हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले के जसवां के संसारपुर टेरस उधोगिक क्षैत्र मे कई उधोगिक इकाईआं आज बंद पढ़ी है। कोई बैंको से लोन लेकर भाग गया है और कई किराये पर चढ़ाकर पैसा कमा रहे है जिससे सरकार को बड़ा नुकसान हो रहा है। आज कोरोना कॉल मे लोगों को रोजगार की जरूरत है वंही इन सभी बंद पढ़ी फैक्ट्री वालों पर नुकेल कसने की जरूरत है।
अगर ये सभी बंद पड़ी फैक्ट्रीया खुल जाये तो कई नौजवान लडके लड़कियों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। सरकार को कई लाखों रु की चपत लग रही है और सरकार का कोई भी इस तरफ ध्यान नही दिलाना चाहता आज सत्ता मे बैठी बीजेपी के मंत्री श्री बिक्रम ठाकुर जो खुद उद्योग मंत्री है और उनके ग्रह क्षैत्र मे ये इकाइयां है उनको इसपर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और इनपर कार्यवाही करनी चाहिए जो उद्योग लगाने के लिए पहले सरकार को बेबकुफ़ बनाकर लोन की मोटी रकम बेंको से ऐंठते है और बाद सरकार की आँखों मे धूल झोंककर भाग जाते है और ईमारत वैसी की वैसी खंडहर बनकर रह जाती है आज कोरोना कॉल मे रोजगार की बहुत जरूरत है तो इस जरूरत को अगर पूरा करना है तो इनपर कड़ी कार्यवाही करनी पड़ेगी। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
संपर्क सूत्र :- 9816907313,8360921958,8278772426,
8360900608
आप अपनी खबर हमें व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है. और फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक जरूर करें।
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS