सूत्रों के अनुसार जिला परिषद वार्ड पलाइच अगर ओपन महिला आरक्षित होता है तो कांग्रेस पार्टी
पूर्व प्रधान धाउगी विमला देवी पर खेल सकती है अपना दाव विमला देवी 2010 से 2015 तक पूर्व में धाउगी पंचायत की प्रधान रही है और हिमाचल प्रदेश में अपनी पंचायत को स्वच्छता में नंबर वन दिलाने में भी अपनी भूमिका निभाई है विमला देवी समाजिक राजनैतिक हर कार्य में अपना योगदान देती है और यह परिवार कांग्रेस विचारधारा का परिवार है अगर कांग्रेस पार्टी विमला देवी पर अपना दांव खेलती है तो सैन्ज घाटी का वह वह पूरे पलाईच वार्ड में उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट सहयोगी सैंज के साथ
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
COMMENTS