सन्नी कुमार के घर पहुंचे कांग्रेस के बी सी सी अध्यक्ष ठाकुर
सुरेंद्र सिंह मनकोटिया किया सम्मानित
आज सन्नी कुमार जी के घर सुभाषपुर पहुंचकर, जिन्होंने पैरा स्प्रोटस चैंपियनशिप में 5 मैडल जीते और जसवां-प्रागपुर का नाम रोशन किया, उन्हें स्पोर्ट्स सामग्री उपलब्ध करवाई, ताकि उन्हें नैशनल तथा इन्टरनैशनल कम्पीटिशन/खेलने के लिए किसी तरह की कमी पेश न आए। यह आधारभूत स्पोर्ट्स जरूरतों के आभाव में कम्पीट करने से वंचित न हो जाए। इन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं। हमें सन्नी जी के परिश्रम पर भरोसा है वे उच्चाईयों को छुएंगे।ऐसी उन्होंने कामना की और आगे भी जीवन मे कभी भी किसी वस्तु की जरूरत खेल के समान के आभाव मे खेल को शोड़ना नहीं है हर समयानुसार आपको खेल का सामान मिलता रहेगा. सुरेंद्र मनकोटिया के साथ लगभग 100से अधिक लोग साथ मे शुभकामनायें देने सन्नी कुमार के घर पहुंचे थे.प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है.
सम्पर्क सूत्र :-9816907313,8360921958
प्रगति मीडिया,
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा.
176501
COMMENTS