काँगड़ा :-जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठााकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली।इस मौके पर सुरिंद्र मनकोटिया ने कहा कि जो नया किसान व मजदूर सम्बन्धी बिल संसद में पास किया गया है, वो किसान व मजदूर विरोधी है।इसके आने से मजदूरों व किसानों का शोषण होगा।
यूपी की सरकार को घेरते हुए मनकोटिया ने कहा कि बिटिया के साथ जो हुआ उससे पूरा देश आज आक्रोशित है।और बिना किसी इजाजत के व बिना उसके परिवार को बताए आधी रात को दाह संस्कार कर दिया गया।इसे मनकोटिया ने हिन्दू धर्म व सनातन धर्म का अपमान बताते हुए कहा कि जो राहुल गांधी के जो धक्का मुक्की की गई वो निंदनीय कदम था।मनकोटिया ने कहा कि हमारे प्रदेश की सरकार भी कॉपी तथा पेस्ट की तर्ज पर कार्य कर रही है, जो आदेश केंद्र से जयराम को मिल रहे हैं उन्हें वो बिना सोचे समझे लागू कर रही है।
मनकोटिया ने स्थानीय विधायक एंव उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर से भी पूछा कि आपने रोजगार को लेकर क्या काम किया है।और जिन युवाओं को रोजगार देने की बात उद्योग मंत्री कर रहे हैं, उसका व्हाइट पेपर लाने की मांग भी उन्होंनेे की।ताकि जनता जान सके कि कितने युवाओं को रोजगार दिया गया।इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनकोटिया के नेतृत्व में परागपुर विश्राम गृह से परागपुर बाजार तक विशाल रैली निकाली।रैली में जहां बिटिया के साथ हुई घटना को लेकर कार्यकर्ताओं ने उसे न्याय दिलवाने को लेकर नारे लगाए।वहीं केंद्र सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए जोरदार नारेबाजी की।परागपुर व तहसील विरोधी होने के नारे भी खूब गूंजे।खुद मनकोटिया ने बिक्रम ठाकुर को परागपुर विरोधी कहते हुए बाजार के मध्य में जोरदार नारेबाजी की।इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।पहली बार परागपुर में किसी पार्टी द्वारा निकाली गयी रैली के अवसर पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक लेखराज कंवर, कांगड़ा केंद्रीय कृषि सहकारी बैंक के निदेशक जगमेल ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव रेणु बाला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश पटियाल व गुरचरण, प्रवक्ता दिनेश पराशर, जगवीर सिंह सूर्यवंशी, युवा अध्यक्ष शुभम, मनियाला पंचायत प्रधान अंजना शर्मा, बलियाणा पंचायत प्रधान जसवंत सिंह, मोनू, अंकु, सन्नी सहित भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जसवां परागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठााकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश रैली निकाली।इस मौके पर सुरिंद्र मनकोटिया ने कहा कि जो नया किसान व मजदूर सम्बन्धी बिल संसद में पास किया गया है, वो किसान व मजदूर विरोधी है।इसके आने से मजदूरों व किसानों का शोषण होगा।यूपी की सरकार को घेरते हुए मनकोटिया ने कहा कि बिटिया के साथ जो हुआ उससे पूरा देश आज आक्रोशित है।
ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया ने हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले और उनसे मिलने जा रहे राहुल गांधी जी को पुलिस द्वारा धक्के देकर गिराए जाने की कड़े शब्दों में भर्त्सना की। इसी के विरोध स्वरूप आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जसवां प्रागपुर ने ठाकुर सुरिन्द्र सिंह मनकोटिया की अगुवाई मे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परागपुर विश्राम गृह से परागपुर बाजार तक विशाल रैली निकाली।रैली में जहां बिटिया के साथ हुई घटना को लेकर कार्यकर्ताओं ने उसे न्याय दिलवाने को लेकर नारे लगाए।वहीं केंद्र सरकार को किसान व मजदूर विरोधी बताते हुए जोरदार नारेबाजी की।परागपुर व तहसील विरोधी होने के नारे भी खूब गूंजे।खुद मनकोटिया ने बिक्रम ठाकुर को परागपुर विरोधी कहते हुए बाजार के मध्य में जोरदार नारेबाजी की।इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।पहली बार परागपुर में किसी पार्टी द्वारा निकाली गयी रैली के अवसर पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक लेखराज कंवर, कांगड़ा केंद्रीय कृषि सहकारी बैंक के निदेशक जगमेल ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव रेणु बाला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेश पटियाल व गुरवचन, दिनेश पराशर, जगवीर सिंह सूर्यवंशी, युवा अध्यक्ष शुभम, अंजना शर्मा, जसवंत सिंह, मोनू, अंकु, सन्नी सहित भारी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। रैली के समापन पर
मनकोटिया ने कहा कि मोदी और योगी डबल इंजन की सरकार में नारी सुरक्षा अब राम भरोसे है जिस बीजेपी के मेनिफेस्टो में नारी की सुरक्षा का मुद्दा लेकर यह सत्ता में आए थे आज वही योगी सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में नाकामयाब रही है और और इनके योगीराज में रोज चीरहरण हो रहा है। यह योगी सरकार नहीं भोगी सरकार है । हाथरस में एक मासूम के साथ बर्बरता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है और 15 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद पीड़िता की मौत हो जाती है । यह दरिंदगी कब तक? आखिर कितने हाथरस और कितने निर्भया भारतवर्ष में होते रहेंगे? क्या हिंदुस्तान में बेटी होना पाप हो गया है? पूछता है आज हिंदुस्तान।
पुलिस के हाथों, श्री राहुल गांधी जी को गिराया जाना भारतीय जो कतई भी सहन नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी सिर्फ निहत्थे होकर शांतिपूर्वक पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे उन पर पुलिस का रौब क्यों दिखाया गया और बदतमीजी क्यों की?
हाथरस दुष्कर्म मामले में पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार आधी रात को किए जाने से पुलिस सवालों के घेरे में है । आखिर हाथरस पुलिस को ऐसी क्या जल्दी थी कि बिना परिवार की रजामंदी से आधी रात को अंतिम संस्कार करना पड़ा? हाथरस पुलिस का यह कार्य कई तरह के संदेह पैदा कर रहा है। इससे पता चलता है कि योगी सरकार दोषियों से मिली हुई है और इसमें योगी सरकार की चाल और शह है। आधी रात को दाह संस्कार करके आखिर पुलिस क्या छुपाना चाह रही है?
मनकोटिया ने कहा कि इस मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली की न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषियों को फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।
और जिन्होंने राहुल गांधी जी को धक्के देकर गिराया उन पर भी सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़ने के लिए विज्ञापन और खबर देने के लिए संपर्क सूत्र निचे दिया गया है।
9816907313, 8360921958
प्रगति मीडिया जतिन कुमार के नाम से आप फेसबुक पर और प्रगति हिमाचल मीडिया जतिन कुमार के नाम से youtube पर search कर सकते है हर खबर देखने के लिए।
🙏धन्यवाद 🙏
COMMENTS