जौनपुर।
जौनपुर में कोरोना संक्रमित की सूची का मीटर बढ़ता ही चला जा रहा है। मिले 63 कोरोना संक्रमित मरीज।
डीएम दिनेश कुमार सिंह के अनुसार आज 20 जुलाई को 805 सैमपल के रिजल्ट आये । 727 नेगेटिव है और 63पॉजिटव है तथा 15 repeated है। आज 26 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। 958 जनपद में कोरोना पॉजिटिव है। अब तक जनपद में 14 की मृत्यु हुई है । 698मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 246 मरीज का इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज ठीक होकर अपने घर को चले जा रहे हैं।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS