थौलधार विकासखंड में लगे दिव्यांग शिविर में 70 पंजिकरण हुए दर्ज।
थौलधार।।जिलाधिकारी के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग टिहरी व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विकासखंड थौलधार में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में समीपवर्ती क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने शिविर के संबंध में तथा विभाग की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से यहां पर पेंशन एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए तथा जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग वितरित किए गए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि इस दिव्यांग शिविर में राफेल संस्थान एवं ग्राफिक ऐरा देहरादून से एक मेडिकल टीम भी यहां पर आई है जो मानसिक रूप से विकलांग लोगों के लिए काम करती है।
शिविर में 70 जरूरतमंदों का पंजिकरण किया गया।
उन्होंने बताया कि शिविर में एक व्हीलचेयर,दो बैसाखी वितरित की गई।
एसीएमओ डॉ चंदन मिश्रा ने बताया कि आर्थो के 8,मानसिक रूप से विकलांग के 5,आई 3 इएनटी 1 सहित कुल 17 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए।
उन्होंने बताया कि ग्राफिक ऐरा अस्पताल की टीम द्वारा दिव्यागों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
एसीएमओ डॉ चंदन मिश्रा ने बताया कि बारिश होने के कारण अधिक लोग शिविर में नही पहुंच पाए।
शिविर में दिव्यांगजन एवं वृद्धावस्था पेंशन की शिकायतों का भी समाधान किया गया।
शिविर में एक व्हील चेयर एवं एक बैसाखी शान्ति प्रसाद बधानी को एवं एक बैसाखी मनोहर लाल थपलियाल को वितरण की गई।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी,एसीएमओ चंदन मिश्रा,तहसीलदार कण्डीसौड़ राजकुमार शर्मा,डॉक्टर मोहिन खान अर्थों सर्जन,सहायक समाज कल्याण अधिकारी थौलधार आंचल वेदवाल,वरिष्ठ साहयक विनोद कुमार,डाॅक्टर वरुन रावत इएनटी,डाॅक्टर नीरज कर्दम मनोरोग चिकित्सक,रजत रावत कनिष्ट साहयक, निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य विनोद कोहली,भरत सिंह बुटोला,सुमन सिंह बिष्ट,पूर्व सहकारिता अध्यक्ष सुमन सिंह बिष्ट,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीपाल सिंह पंवार, प्रेमलाल जुयाल,अनिल बधानी,विजय पाल रावत,मनोहर लाल एवं दिव्यांग जन मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS