पखांजुर- कांकेर भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सतीश लटिया का परलकोट में हुआ भव्यस्वागत जिसमें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हलदर साहू के साथ जिले के सभी पदाधिकारि मौजूद रहे जिसमे भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सतीश लटिया का कहना है कि क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने और कांग्रेस के गंगाजल हाथ मे लेकर जो झूठे वाले किये उसे उखाड़ फेंकने की बात कही गई वही सभी कार्यकर्ताओं हौसले बुलंद देखकर आने वाले समय मे भाजपा सरकार के परचम लहराने की बात कही गई, कार्यक्रम में भाजपा के अशीम रॉय, नारायण साहा, शंकर सरकार, मोनिका साहा, असित व्यपारी, रोशन बड़ाई, नीलकमल मंडल,विकाश तरफदार, हरण विस्वास, के अलावा भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे,
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS