नगर के स्टेशन रोड स्थित सरकारी अस्पताल के सामने एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए लगी रहीं भीड़
भदोही: कोराना वायरस को देखते हुए सरकार द्वारा लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने की बात कही जा रही है। जिसका पालन प्रशासन व पुलिस द्वारा कराया जा रहा है। लाक डाउन के बाद सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हुई है और मेडिकल स्टोर को खोले रखने का आदेश है। लेकिन नगर में कुछ ऐसे मेडिकल स्टोर है। जहां पर सोशल डिस्टेंस नहीं बनाया जा रहा।
नगर के स्टेशन रोड स्थित सरकारी अस्पताल के ठीक सामने एक बड़े मेडिकल स्टोर पर कुछ इसी तरह देखा गया। जहां पर दवा लेने के लिए लोगों की भीड़ रही। सभी द्वारा जल्दी पाने के लिए एक दूसरे से सटे हुए रहें। दुकानदार द्वारा भी लोगों को मना नही किया जा रहा था कि सोशल डिस्टेंस को रखा जाएं। जबकि जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह प्रतिदिन नगर में आकर लोगों से लाक डाउन का पालन करने के साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने की अपील कर रहे हैं। वहीं नगर के संभ्रांत लोगों सहयोग लेकर उनसे अपने आस-पास के क्षेत्रों में लोगों से लाक डाउन का पालन करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई है और की भी जा रही है। इन सब के बीच पुलिस मेडिकल स्टोर संचालकों को दवा लेने आने वाले लोगों में सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने का निर्देश दे रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उनके द्वारा सोनल डिस्टेंस का पालन न कराया जाना समझ से परे की बात है। अगर इसी तरह मेडिकल स्टोर्स पर सोशल डिस्टेंस का पालन न कराया गया। अगर वहां पर कोई संक्रमित मरीज आ गया तो वह कईयों को यह बीमारी दे देगा।
COMMENTS